प्रथमा: आठवीं कक्षा के समकक्ष है मध्यमाः उच्चतर माध्यमिक कक्षा 9 से 12 वीं के समकक्ष है । शास्त्री: यह बी.ए. के समकक्ष है। संस्कृत व्याकरण संस्कृत साहित्य, वेद, दर्शन, उपनिषदांे के साथ राष्ट्रभाषा व आंग्लभाषा(अंग्रेजी) का अध्ययन इसमें समाविष्ट है। आचार्य: एम.ए. के समकक्ष है। यह उपाधि संस्कृत व्याकरण, संस्कृत साहित्य विषय में प्राप्त होती है। प्रथमा से मध्यमा तक की परीक्षा महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल म प्र से एवं शास्त्री से से आचार्य तक की परीक्षाएं महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक हरियाणा द्वारा ली जाती हैं।